आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो चुका है, भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ करने वाली है। पूरी भारतीय टीम 3 दिन पहले मेलबर्न पहुंच चुकी है। लेकिन आपको बता दें कि मेलबर्न में पहुंची टीम इंडिया के एक कदम से पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज काफी कब खफा है, उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान और कोच को खरी-खोटी सुनाई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को मेलबर्न में टीम इंडिया का वैकल्पिक अभ्यास सत्र आयोजित किया गया था। जिसमें खिलाड़ी अपने अनुस्वार उपस्थित हो सकते थे और प्रैक्टिस कर सकते हैं। इस पर पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने टीम के कप्तान और कोच को जमकर लताड़ा है।
पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि “खिलाड़ियों को ट्रेनिंग का विकल्प देना नहीं देना या टीम पर भारी पड़ सकता है। मुझे नहीं पता कि इससे आप क्या कहना चाहते हैं लेकिन यह कुछ ऐसा है जिससे मैं सहमत नहीं हूं। टूर्नामेंट की शुरुआत में भारतीय टीम को दोबारा वार्मअप मैच दिए गए थे, लेकिन भारत में एक ही खेल और एक बारिश के कारण रद्द हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया मेलर्वन आती और यहां पर 1 दिन की छुट्टी ली और फिर अगले दिन शुक्रवार को अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं यह कैसा टीम प्रबंधन टीम है। जो टीम अभ्यास करने नहीं आई है, तो क्या विजेता बन सकती है लेकिन आप चाहते हैं कि एक टीम के रूप में आप की लय बनी रहे।”
पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने यहां तक कहा कि खिलाड़ियों के प्रैक्टिस में आने या ना आने का फैसला उनका नहीं होना चाहिए यह फैसला कोच और कप्तान का होना चाहिए, क्योंकि उन पर सारी जिम्मेदारी होती हैं। ऐसे में कप्तान और कोच अपनी जिम्मेदारी से बच रहे हैं।
आपको बता दें कि 23 अक्टूबर को भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेलने वाला है। इसमें से पहले पूरी टीम को जमकर प्रैक्टिस करनी चाहिए थी, लेकिन वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन ने पूर्व भारतीय दिग्गज को नाराज कर दिया। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इन बातों से सबक लेगी और पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करेगी ऐसा क्रिकेट फैंस चाहेंगे।