भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के चयनकर्ताओं ने आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। आगामी दौरे के लिए तैयार की गई भारतीय टीम व्यापक फेरबदल किए गए हैं। इसमें कुछ मौजूदा चेहरों को रखा गया है कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और जबकि कुछ पुराने चेहरों की वापसी भी हुई है, वही नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। लेकिन इस सब के बीच टीम इंडिया के दो महत्वपूर्ण चेहरे जो वर्तमान में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं उनके लिए भी एक बड़ा फैसला आ चुका है, पुणे नहीं न्यूजीलैंड के लिए नहीं बांग्लादेश टीम के लिए रखा गया है। इसलिए ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह दोनों खिला रही है T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास ले सकते हैं।
आपको बता दें कि आगामी न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए अलग-अलग चार टीमें का ऐलान किया गया है। इसमें हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के लिए टी20 श्रृंखला का कप्तानी करेंगे, जबकि शिखर धवन वनडे सीरीज की कप्तानी करेंगे। बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम की कमान भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा के पास ही होगी। क्योंकि रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड दौरे पर आराम दिया गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि भारतीय टीम के कौन से खिलाड़ी हैं जिसका T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेना पक्का है।
आपको बता दें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए मौजूदा भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मौजूद है। इन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जा रहा है। लेकिन अगर बात करें दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी ऐसा खास नहीं रहा है नहीं और प्रभावना छोड़ पा रहे हैं फिर भी औसत प्रदर्शन उनका रहा है। पाकिस्तान के विरुद्ध उनका रन लेना काफी शानदार रहा था। लेकिन फिर भी आगामी न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया और ना ही दिनेश कार्तिक को टीम में रखा गया है।
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी आगे टीम में रह पाएंगे या संन्यास लेंगे। यहां आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और दिनेश कार्तिक की लंबे अरसे बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। लेकिन इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों की हालिया प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रही है। इसलिए भारतीय चयनकर्ता और युवाओं को मौका देना चाह रहे हैं। इस वजह से उन दोनों की संन्यास लेने की अटकलें काफी तेज हो चुकी है।