व्हॉट्सऐप का कहना था कि अगर कोई यूजर्स किसी को गलत मैसेज भेज देता है तो इस फीचर से वो उसे डिलीट कर सकता है. वो मैसेज फिर दिखाई नहीं देगा. लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा जा रहा है कि डिलीट मैसेज भी डिवाइस पर मौजूद रहते हैं.
इस बात का दावा स्पेन की एक वेबसाइट में किया गया है. इस वेबसाइट का नाम androidjefe है. इसमें बताया गया है कि व्हॉट्सऐप से डिलीट मैसेज हैंडसेट नोटिफिकेशन लॉग में मौजूद रहते हैं. और यूजर्स के भेजे मैसेज को रिसीवर आसानी से पढ़ सकता है. जबकि व्हॉट्सऐप का दावा था कि डिलीट के बाद रिसीवर, सेंडर की तरफ से भेजे गए मैसेज को नहीं पढ़ पायेगा.
ऐसे पढ़ सकते हैं डिलीट मैसेज
व्हाट्सऐप पर डिलीट किए मैसेज को रिसीवर थर्ड पार्टी ऐप ‘नोटिफिकेशन हिस्ट्री’ से पढ़ सकते हैं. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. ऐप डाउनलोड के बाद यूजर को एंड्रॉयड नोटिफिकेशन लॉग में मैसेज को सर्च करना होगा.