क्या विराट कोहली करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत? कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 से पहले किया ये ऐलान

11

आप तो जानते ही होंगे कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे पर है। 20 सितंबर से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। जिसका पहला मैच मोहाली के स्टेडियम में खेला जाएगा।

जानकारी के अनुसार बता दें कि इस सीरीज से पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव बताए गए है। जिसकी वजह से शमी को सीरीज के बाहर कर दिया है। उनकी जगह भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को शामिल किया गया है।

बता दें कि सीरीज की शुरुआत होने से पहले रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें उन्होंने भारतीय टीम से जूडी हुई कई सारी बातें की। साथ ही साथ उन्होंने विराट कोहली को टीम का तीसरा ऑपनर भी बताया।

विराट कोहली होंगे टीम के तीसरे ओपनर

बता दें कि तीसरे ओपनर को लेकर जब रोहित शर्मा से सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि, “आपके पास विकल्प मौजूद हो तो अच्छा होता है। क्योंकि आप टूर्नामेन्ट खेलने जा रहे है तो तब अंदर उत्सुकता होना जरुरी है। हमने अभीतक टीम का तीसरा ओपनर नहीं चुना है। लेकिन विराट हमारे लिए ओपन कर सकता है। उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए औपन करके काफी अच्छा किया है।”

रोहित शर्मा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि, “मैनैं इंडियन टीम के कोच राहुल द्रविड से बात की है। हमने इस बारे में फैंसला किया है हम विराट कोहली को कुछ मैचों मे ओपन करवाना चाहिए। हमने जो आखिरी मैच देखा, उससे हम काफी खुश है।”

ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ओपनिंग में कोई बदलाव नहीं होगा

बता दें कि रोहित शर्मा ने कहा कि, “फिलहाल मुझे नहीं लगता कि हमें किसी तरह के प्रयोग करने चाहिए। इसलिए केएल राहुल ओपनिंग करेंगे। भारत के लिए उसकी परफॉर्मेंस हमेंशा लोगों की नजर से दूर रही है। एक या दो खराब गेम उसके पिछले रिकॉर्ड को नहीं छूपा सकती। हम अच्छी तरह से जानते है कि राहुल हमारे लिए क्या कर सकते है। इसलिए उसकी शीर्ष पर मौजूदगी हमारे लिए अहम है।”

विराट कोहली का रहेगा चैलेंज

वहीं दूसरी और ओस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाद पेट कमिंस ने विराट कोहली के परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए कहा कि, “मैनैं देखा कि विराट कोहली ने शतक लगाया है। वह एक क्लास प्लेयर है। ऐसे खिलाडी कभी भी फॉर्म में लौट सकते है। वह अगले हफ्ते हमारे लिए एक चैलेंज होने वाला है। “

Leave a Reply

Your email address will not be published.