भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाली 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए टीम का घोषणा अभी नहीं हुई है। ऐसे में खबर आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस सीरीज के लिए छुट्टी की मांग की है। अगर विराट कोहली (Virat Kohli) को छुट्टी दी जाती है तो चयनकर्ताओं का काम ज्यादा आसान हो जाएगा। वहीं एक ऐसी खबर भी आ रही है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेलेक्टर्स टीम सेलेक्शन के दौरान 20 साल के युवा बल्लेबाज यश ढुल (Yash Dhull) के नाम पर चर्चा कर सकते हैं। यश ढुल (Yash Dhull) घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं, जिसका उन्हें ईनाम मिल सकता है।
यश ढुल (Yash Dhull) घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से खेलते हैं, वह अपनी कप्तान में अंडर-19 भारतीय टीम को वर्ल्ड कप भी जिता चुके हैं। यश ढुल के टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 टी20 मैचों में 72.60 की औसत से 363 रन बनाए हैं।
फर्स्ट क्लास में जड़ चुका है 4 शतक
भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) ने कुछ ही मैचों में बता दिया कि वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होने की काबिलियत रखते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी का ध्यान इस युवा भारतीय बल्लेबाज पर था।
यश ढुल ने वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैचों में 229 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 76 से ज्यादा का था। यश ढुल (Yash Dhull) ने अभी तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67.07 की औसत से 939 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 2 अर्धशतक भी निकला है।
टीम इंडिया का जल्द होगा चयन
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयन समिति ही टीम का चयन करेगी। इस दौरान चयनकर्ता सभी खिलाड़ियों के चोट के बारे में भी चर्चा करेंगे। रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी के चोट की क्या स्थिति है उसको भी घ्यान में रखेगी।