युवी के पिता ने भारत के लिए तैयार किया दूसरा युवराज, खास ट्रेनिंग देकर बनाया खतरनाक ऑलराउंडर, अब मचा रहा है धमाल।

3

आप तो जानते ही होंगे कि क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जानेवाला खेल है। उसी तरह भारत में भी क्रिकेट का क्रेज पिछले कुछ समय से बढ गया है। ऐसे में आए दिन कई सारे क्रिकेट के नए सितारे उभरकर आ रहे है। इसी वजह से अब भारत की टीम में जगह बनाना भी मुश्किल सा हो गया है।

भारतीय टीम में लंबे समय तक वही क्रिकेटर खेल पाता है, जो हर मैच में अच्छा प्रदर्शन करता हो। लेकिन इसी बीच भारत को युवराज सिंह जैसा ऑलराउंडर मिल गया है, जो कि गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। उसे युवराज सिंह के पिता खास ट्रेनिंग दे रहे है।

भारत को मिला युवी जैसा ऑलराउंडर

बता दें कि भारत क्रिकेट टीम को युवराज सिंह जैसे ऑलराउंडर और मैचविनर खिलाडी की सख्त जरुरत है। ऐसे में युवी के पिता योगराज सिंह ने एक ऐसा खिलाडी ढूंढ लिया है, जो आगे चलकर भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।

क्योंकि इस खिलाडी ने अपने प्रदर्शन से ये साबित कर दिया है कि आने वाले समय में वो भारत के लिए युवराज सिंह की तरह गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन कर सकें।

जी हां हम इस आर्टिकल में बात कर रहे है भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में, जो कि इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे है।

जानकारी के अनुसार बता दें कि इस टूर्नामेंट में अर्जुन तेंदुलकर गोवा टीम की और से खेल रहे है। बुधवार को मणिपुर के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित कर दिया है।

बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने मणिपुर के खिलाफ महज 4 ओवर की गेंदबाजी में 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए है। इस दौरान उन्होंने 5 की इकॉनोमी से रन दिए है। इस वजह से मणिपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 134 रन बना पाई। वहीं गोवा ने 17.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरु होने से पहले अर्जुन तेंदुलकर भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे थे। इस दौरा अर्जुन को मेदान पर काफी मेहनत करते हुए भी देखा जा रहा था।

इसकी तस्वीरें योगराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब योगराज सिंह की वजह से अर्जुन तेंदुलकर भी अपनी गेंदबाजी से लगातार सुधार कर रहे है। इसी वजह से उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में वो भारत के लिए गेंद और बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.